×

स्‍मृति, झूलन का शानदार प्रदर्शन, भारत का वनडे सीरीज पर कब्‍जा

झूलन गोस्‍वामी और शिखा पांडे ने 4-4 विकेट निकाल इंग्‍लैंड की महिला टीम को 161 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Smrirti Mandhana jhulan Goswami Getty Images IANS

Smrirti Mandhana, Jhulan Goswami (File Photo) @ Getty Images, IANS

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में (India Women vs England Women) भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। सलामी बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 74 गेंद पर 63 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इससे पहले गेंदबाजी में झूलन गोस्‍वामी (Jhulan Goswami) और शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने चार-चार विकेट निकाल इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी।

इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पहले मुकाबले में मिताली राज की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने 66 रनों से जीत दर्ज की थी। इंग्‍लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महज 161 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया ने 44वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

पढ़ें: सुरेश रैना बने टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

इंग्‍लैंड की बल्‍लेबाजी

इंग्‍लैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 14 रन के स्‍कोर पर ही मेहमान टीम ने अपने तीन बल्‍लेबाजों के विकट खो दिए थे। सारा टेलर एक रन बनाकर आउट हुई तो कप्‍तान हीथर नाइट ने महज दो रन बनाए। नताली सीवर 85(109) ने जिसके बाद मैदान पर मोर्चा संभाला। अपनी पारी में उन्‍होंने 12 चौके और एक छक्‍का लगाया। लॉरेन विनफील्ड ने 49 गेंद पर 28 रन की अहम पारी खेली। पूरी टीम 44वें ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के केवल तीन बल्‍लेबाज ही दो अंकों में रन बना पाए। झूलन गोस्‍वामी और शिखा पांडे के 4-4 विकेट के अलावा पूनम यादव ने दो विकेट निकाले।

पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति के समर्थन में उतरे बुमराह-मैक्सवेल

भारत की बल्‍लेबाजी

162 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। सलामी बल्‍लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज 10 गेंद खेलने के बाद शून्‍य पर आउट हुई। जिसके बाद स्‍मृति मंधाना 63(74) ने पूनम राउत 32(65) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। टीम के 74 के स्‍कोर पर पूनम स्‍टंप आउट हो गई। जिसके बाद कप्‍तान मिताली राज  47*(69)और स्‍मृति के बीच 66 रन की अहम साझेदारी बनी। दोनों साथ मिलकर टीम के स्‍कोर को 140 तक लेकर पहुंचे। जिसके बाद स्‍मृति एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 6 रन बनाए।

trending this week