Somerset vs Surrey: सर्रे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय टीम के स्पिनर रवचिंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का जलवा पहले ही दिन देखने को मिला. सोमरसेट के खिलाफ मुकाबले में अश्विन की फिरकी के जाल में इंग्लैंड का सेट बल्लेबाज फंस गया.
गेंद छोड़ने का मन बना चुके इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम लेमनबॉय को पता ही नहीं चला कि कब बॉल विकटों में जा घुसी. इस तरह अश्विन ने मैच में अपना पहला विकेट निकाला. लेमनबॉय जिस वक्त आउट हुए वो पूरी तरह से सेट हो चुके थे. उन्होंने 89 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का भी निकला.
आज सर्रे और सोमरसेट (Somerset vs Surrey) के बीच चार दिवसीय मैच का पहला ही दिन है. अश्विन मैच के शुरुआती दिन में ही अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. सर्रे की टीम ने उन्हें मैच का पहला ही ओवर डालने के लिए दिया. साल 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के काउटी क्रिकेट में किसी स्पिनर ने पहला ओवर डाला हो.
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन का फॉर्म में आना काफी अच्छा संकेत है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से होनी है. भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद छुट्टियां मना रही है. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सीरीज के महत्व को समझते हुए अपनी तैयारियां पूरी करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने को तरजीह दी.