बांग्लादेश टीम ने यूएई में खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे मैचों के लिए सौम्य सरकार और इमरुल कायस को स्क्वाड में शामिल किया है। क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता मिनहजुल आबेदीन ने इस बात की पुष्टि की है।
आबेदीन ने कहा, “हां, हमने इमरुल और सौम्य दोनों को टीम से साथ जुड़ने के लिए बुलाया है।” बांग्लादेश के प्रमुख सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट गए हैं। उनकी जगह पारी की शुरुआत का जिम्मा लिट्टन दास और नजमुल होसैन को दिया गया है, जो कि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता टीम में सलामी बल्लेबाजी के अतिरिक्त विकल्प रखना पसंद करेंगे।
सरकार इस मौके को पाकर काफी खुश हैं, उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए एक मौका है और मैं इस बात के इंतजार में हूं कि अगर मुझे खेलने के लिए कहा जाता है तो मैं उसका पूरा फायदा उठा सकूं।” बांग्लादेश टीम अपना अगला मैच रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
नया बांग्लादेशी स्क्वाड: शाकिब अल हसन, मशरफी मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अरुफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, नज़मुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, नाज़मुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, सौम्य सरकार, इमरुल कायस।