Advertisement

सौरव गांगुली ने भारत के सर्वश्रेष्ठ पेस अटैक का श्रेय फिटनेस को दिया

साल 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह वाला भारतीय पेस अटैक सफलता की ऊंचाईयों पर है।

सौरव गांगुली ने भारत के सर्वश्रेष्ठ पेस अटैक का श्रेय फिटनेस को दिया
Updated: July 6, 2020 4:19 PM IST | Edited By: India.com Staff

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि फिटनेस मानकों में हुए सुधार की वजह से ही टीम इंडिया का पेस अटैक दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन सका है।

बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में गांगुली ने कहा, "भारत में कल्चर अब बदल गया है, हमारे पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हो सकते है। फिटनेस नियम और मानक ना केवल तेज गेंदबाजों के बीच बल्कि बल्लेबाजों के बीच भी काफी बदल गए हैं। इसने सभी को समझाया है कि हम फिट हैं, हम मजबूत हैं और हम दूसरों की तरह तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।"

भारतीय क्रिकेट टीम अपने शानदार बल्लेबाजों के लिए मशहूर रही है। लेकिन अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज विश्व क्रिकेट पर उसी तरह राज कर रहे हैं जैसे 70-80 के दशक में वेस्टइंडीज के पेस गेंदबाज किया करते थे।

पूर्व कप्तान ने उस दौर को याद कर कहा, "मेरे समय की वेस्टइंडीज अटै स्वाभाविक तौर मजबूत था। हम भारतीय कभी स्वाभाविक तौर पर इतने मजबूत नहीं थे। लेकिन हमने मजबूत बनने के लिए कड़ी मेहनत की। लेकिन मुझे लगता है कि कल्चर में बदलाव ज्यादा अहम है।"

इस पेस अटैक का हिस्सा रहे शमी ने भी पिछले महाने दिए बयान में यही बात कही थी। शमी का भी मानना है कि मौजूदा भारतीय पेस अटैक विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement