Rishabh Pant with MS Dhoni @ PTIभारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिये उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी और टीम प्रबंधन ने युवा रिषभ पंत को चुनकर एकदम सही फैसला लिया है ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बरस के धोनी के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है। गांगुली ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिये उसका चयन होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से ही संकेत मिल गया कि वे पंत को और मौके देना चाहते हैं । यह सही भी है क्योंकि जब धोनी भी युवा थे, तब उन्हें मौके दिये गए।’’
पढ़ें:- रमीज राजा बोले- कोच को कप्तान से ज्यादा तरजीह मिलना क्रिकेट के लिए हो सकता है भयानक
गांगुली ने हालांकि कहा कि यह पेचीदा स्थिति है जिससे कप्तान विराट कोहली को निपटना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ विराट की भूमिका काफी अहम है। यह कहना मुश्किल है कि उसकी धोनी से क्या अपेक्षायें हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि धोनी के संन्यास को लेकर अटकलबाजी होनी चाहिये।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हर क्रिकेटर के जीवन में ऐसा पल आता है। आप उस उम्र में पहुंच जाते हैं कि ऐसी स्थिति आती है।’’
पढ़ें:- शास्त्री ने बताया आखिर क्यों जमैका टेस्ट में अश्विन पर जडेजा को तरजीह दी गई
गांगुली ने यह भी कहा कि पंत की तुलना धोनी से नहीं की जानी चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ वह एम एस धोनी नहीं है और ना ही अगले तीन चार साल में बन जायेगा। धोनी को ‘द एम एस धोनी’ बनने में 15 साल लगे। वह भारतीय क्रिकेट की खास जमात का हिस्सा है।’’