Advertisement

एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की हालत स्थिर; स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं डॉक्टर

एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की हालत स्थिर; स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं डॉक्टर

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को वुडलैंड अस्पताल में लाया गया जहां उनकी एंडियोप्लास्टी की गई।

Updated: January 3, 2021 12:34 PM IST | Edited By: India.com Staff
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हालत फिलहाल स्थिर है। कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर होश में हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं। डॉक्टर उनके स्वास्थय पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव एहतियात बरत रहे हैं।

एएनआई में छपी रिपोर्ट के मुताबित पूर्व भारतीय कप्तान को शनिवार सुबह 11 बजे जिम में एक्सरसाइज के दौरान सीने में दर्द, सिर में भारी पन और उल्टी की शिकायत के बाद दोपहर एक बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की।

इस दौरान गांगुली का कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया जो कि निगेटिव आया। मेडिकल बुलेटन में आगे बताया कि उन्होंने रात में हल्का भोजन किया और उनका ब्लड प्रैशर और पल्स स्थिर है।

क्रिकेट जगत के इस दिग्गज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पश्चित बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी शनिवार को उनसे मिलने पहुंची। अस्पताल से निकलने के बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा, "वो अब ठीक हैं, उन्होंने मुझसे बात भी की। मैंने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासकों का शुक्रिया भी किया क्योंकि उन्होंने एंजियोप्लास्टी करने का सही फैसला लिया।"

बेनर्जी ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता था कि उनके जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेगुलर चेकअप नहीं करवाते हैं। मैंने अविशेक डालमिया से खेल से पहले सभी खिलाड़ियों का मेडिकल चेकअप कराने की बात कही।"
Advertisement
Advertisement