इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म काफी खराब चल रही है। फैंस इसे लेकर काफी फिक्रमंद हैं। खास तौर पर भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना है। अक्टूबर में यह टूर्नमेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आईपीएल के इस सीजन में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में सिर्फ 236 रन बनाए हैं। उनका औसत 19.67 का है और स्ट्राइक रेट 113.46 का। कोहली ने इस साल सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा वह तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। साल 2008 में ही कोहलीने इससे कम रन बनाए थे। कोहली की फॉर्म का खमियाजा बैंगलोर को भी भुगतना पड़ रहा है। टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित के लिए भी यह सीजन बहुत ही खराब रहा है। रोहित ने 12 मैचों में सिर्फ 18.17 के औसत से 218 रन बनाए हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट भी 125.29 का रहा है। रोहित एक बार जीरो पर आउट हुए हैं और इसके अलावा पांच बार 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। रोहित ने इस सीजन में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। वैसे, मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
अंग्रेजी अखबार मिड-डे के साथ बातचीत में गांगुली ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है। गांगुली का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को लेकर वह फिक्रमंद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही शानदार वापसी करेंगे।