×

ऐसी वापसी अब तक किसी ने नहीं की थी, अजिंक्य रहाणे की पारी के फैन हुए सौरव गांगुली

कहा, उन्होंने अब तक जो किया है, उस पर उन्हें गर्व होगा.

Ajinkya Rahane Century

Ajinkya Rahane @BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट मैच में शिकंजा कसा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है. खेल के तीसरे दिन भारत के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया 296 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. रहाणे ने लगभग 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और अपने कमबैक मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया.

रहाणे की इस पारी के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी फैन हो गए हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि क्रिकेट में कई कमबैक हुए हैं, मगर ऐसी वापसी किसी ने नहीं की थी. उन्होंने कहा कि 18 महीने टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना और उसके बाद एक बल्लेबाज के रुप में वापसी करना और शानदार प्रदर्शन करना आसान नहीं है. यह जबरदस्त है. उन्होंने कहा कि दूसरे छोर से विकेट गिरने के बाद उन्होंने संघर्ष किया. उन्होंने अब तक जो किया है, उन्हें उस पर गर्व होगा.

सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को आइना दिखाने का काम किया कि इस पिच पर अगर भाग्य आपके साथ है तो आप रुककर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. रहाणे काफी शानदार थे, उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी पारी खेली.

बता दें कि इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पांच हजार रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह भारत के 13वें क्रिकेटर बने हैं.

वहीं इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त दूसरी पारी में 296 रन की हो चुकी है, अभी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ चार विकेट ही गंवाया है. भारतीय टीम को अगर वापसी करनी है तो उसे जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना होगा.

trending this week