Advertisement
Rishabh Pant: गांगुली ने कई बार की है पंत से बात, बताया कब तक हो सकती है मैदान पर वापसी
Rishabh Pant and Sourav Ganguly: सौरभ गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत से उनकी लगातार बात हो रही है. उन्होंने बताया कि कब मैदान पर वापसी हो सकती है.
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत टीम के साथ नहीं होंगे. बीते साल 30 दिसंबर को पंत की कार का ऐक्सिडेंट हो गया था. उसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. पंत अभी चोट से उबर रहे हैं और ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनकी जगह भरना एक बड़ी चुनौती होगा. टीम के निदेशक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बताया कि वह लगातार इस विकेटकीपर बल्लेबाज के संपर्क में हैं.
गांगुली ने कहा, ‘मैंने उनसे कई बार बात की. जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं. एक साल में या कुछ वर्षों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेलें.’
क्या वह पंत को आईपीएल के दौरान कुछ समय टीम के साथ देखना पसंद करेंगे जिससे उनके उबरने में भी मदद मिल सके. गांगुली ने कहा, ‘पता नहीं. हम देखेंगे.’
दिल्ली की टीम ने अब तक पंत के विकल्प की घोषणा नहीं की है और गांगुली अभी तक फैसला नहीं कर पाए हैं कि युवा अभिषेक पोरेल और अनुभवी शेल्डन जैकसन के बीच बेहतर कौन है. डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है जबकि अक्षर पटेल इस सत्र में उप कप्तान होंगे.
गांगुली के मार्गदर्शन में कोलकाता में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पृथ्वी साव, इशांत शर्मा, चेतन सकारिया, मनीष पांडे के अलावा अन्य घरेलू खिलाड़ियों ने भाग लिया.
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल अभी एक महीने दूर है और सत्र अभी शुरू हुआ है. जितना क्रिकेट वे खेलते हैं उसे देखते हुए सभी खिलाड़ियों को एक साथ लाना मुश्किल है. चार या पांच खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी खेल रहे हैं. सरफराज की अंगुली में चोट लगी है. उनकी अंगुली में फ्रेक्चर नहीं है. उसे आईपीएल के लिए ठीक हो जाना चाहिए.’
COMMENTS