×

सौरव गांगुली ने कहा, एजीएम आयोजित नहीं कर सकता कैब

बंगाल क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बैठक करना गलत होगा।

सौरव गांगुली © AFP
सौरव गांगुली © AFP

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कैब सदस्यों से कहा कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर स्पष्टता के अभाव के कारण संस्था इस महीने के आखिर में होने वाली एजीएम आयोजित नहीं कर सकती। पूर्व भारतीय कप्तान ने आपात बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “हमें अभी कुछ पता नहीं है कि आगे क्या होगा। हमें 14 जुलाई को होने वाली उच्चतम न्यायालय की सुनवाई तक इंतजार करना होगा।”

बैठक में भाग लेने वाले कैब के वकील उषानाथ बनर्जी ने कहा कि संघ वार्षिक आम बैठक आयोजित नहीं कर सकता क्योंकि उच्चतम न्यायालय के समक्ष कुछ मसले लंबित हैं। उन्होंने कहा, “संघ को कानूनी तौर पर भी यह सलाह दी गई है कि जिन सिफारिशों को लेकर संशय बना हुआ है, उन पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने से पहले मौजूदा हालात में एजीएम का आयोजन करना गलत होगा।” 26 जून को आयोजित एसजीएम बैठक में बीसीसीआई भी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई थी। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन की मौजूदगी विवाद का कारण बन गई थी। [ये भी पढ़ें: प्रिव्यू: चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को हरा सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत]

हालांकि बीसीसीआई ने इस संबंध में एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें गांगुली भी शामिल हैं। राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाली इस समिति में गांगुली अकेले क्रिकेटर हैं। उनके अलावा नव भट्टाचार्जी, टीसी. मैथ्यू, जय शाह, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी को इस समिति में शामिल किया गया है। गांगुली ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार संशोधन प्रभावी होने तक एजीएम का आयोजन गलत और गैरकानूनी होगा।”

trending this week