×

सौरव गांगुली बोले, रिषभ पंत को मिलना चाहिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रिषभ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका देकर नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतारने की बात कही है।

Rishabh Pant and Sourav Ganguly ians

इन दिनों टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर लगातार चर्चा हो रही है। पूर्व दिग्गज पंत को और मौके देकर विश्व कप की टीम में शामिल किए जाने की वकालत कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रिषभ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका देकर नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतारने की बात कही है।

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम को टी20 सीरीज में हार मिली। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद आखिरी दो मुकाबले में रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम सलेक्शन

गांगुली ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, ”रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिलना चाहिए। अगर वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे तो मैच विनर साबित हो सकते हैं।”

पंत की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, ”टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं। पांचवें नंबर पर केदार जाधव और सातवें स्थान पर हार्दिक पांड्या। इसके बाद भी हमारे पास दिनेश कार्तिक बाकी रहते हैं। रिषभ पंत नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।”

पढ़ें:- मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद बोले, ‘अच्छा सिरदर्द हैं रिषभ पंत’

गौरतलब है एक और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रिषभ पंत को विश्व कप की टीम में जगह दिए जाने की बात कही थी। उनका मानना है कि पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आजमाया जा सकता है।

कोहली के नंबर चार पर खेलने से सहमत

पूर्व कप्तान गांगुली ने कोच रवि शास्त्री के उस बात पर सहमति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की जान हैं। ऐसे में तीसरे नंबर पर अंबाती रायडू और चौथे नंबर पर विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए भेजना सही कदम होगा।

trending this week