द.अफ्रीका ने बांग्लादेश से जीता दूसरा वनडे, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
पार्ल वनडे में द.अफ्रीका की 104 रनों से जीत
[caption id="attachment_652710" align="alignnone" width="628"]
द.अफ्रीकी टीम जश्न मनाते हुए © Getty Images[/caption]

दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम द.अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 104 रनों से हरा दिया। पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद द.अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भी एकतरफा जीत हासिल की। इस मुकाबले में भी द.अफ्रीका की बल्लेबाजी बांग्लादेश पर भारी पड़ी। द.अफ्रीका के लिए काफी समय बाद वापसी कर रहे ए बी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 104 गेंद में 176 रन बनाए। हाशिम आमला ने भी 85 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत द.अफ्रीका ने 6 विकेट पर 353 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश का जवाब
द.अफ्रीका के विशाल स्कोर के आगे बांग्लादेश की एक नहीं चली और वो सिर्फ 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए इमरुल कैयस ने 68 और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 60 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन 5 और तमीम इकबाल 23 रन ही बना सके। नतीजा ये रहा कि बांग्लादेश पार्ल वनडे के साथ साथ सीरीज भी 0-2 से गंवा बैठी।
द.अफ्रीकी गेंदबाजी के हीरो
द.अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। एंडिले फेलुकवायो ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर 4 विकेट लिए। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भी 50 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। प्रीटोरियस ने 2 और डेन पैटरसन ने एक विकेट हासिल कर अपनी टीम की जीत तय की। वनडे करियर में 25वां शतक जमाने वाले ए बी डीविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/south-africa-vs-bangladesh-2nd-odi-four-talking-points-of-ab-de-villiers-remarkable-innings-2-652614"][/link-to-post]
द.अफ्रीका से पहले दो वनडे हारने के बाद अब बांग्लादेशी टीम 22 अक्टूबर को ईस्ट लंदन में आखिरी वनडे मैच खेलेगी जहां उसका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ क्लीन स्वीप से बचना होगा।
COMMENTS