SA VS WI: साउथ अफ्रीका ने 2-0 से टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा, WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 284 रन से हराया, इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम एक पायदान ऊपर आ गई है.
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 284 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 391 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर हो गई. मैच में शतक लगाने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं एडम मारकर्म प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. वहीं साउथ अफ्रीका की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है.
बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 320 रन बनाए थे, एडम मारकर्म ने 96 रन और टोनी दे ज़ोरज़ी ने 85 रन का योगदान दिया था. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ, काइले मेयर्स और गुडाकेश मोती ने तीन-तीन विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में 251 रन ही बना सकी. जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने तीन विकेट लिए. रबाडा और हार्मर को दो-दो सफलता मिली.
पहली पारी में 69 रन की लीड के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा (172 रन) के शतक से 321 रन बनाए. होल्डर और कायले मेयर्स ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट लिए. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 391 रन का लक्ष्य रखा था, खेल के चौथे दिन लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर हो गई. गेराल्ड कोएट्जी और हार्मर ने तीन-तीन विकेट लिए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव:
वहीं इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. साउथ अफ्रीका 55.56 जीत प्रतिशत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसका दिया है. हालांकि इस जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचेगी. वह फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को इस सीरीज में 2-0 से हरा देती है और भारतीय टीम जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है, अपना मुकाबला हार जाती है तो श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अगर जीत दर्ज करती है तो श्रीलंका 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भी फाइनल में नहीं पहुंचेगी.
प्वाइंट्स टेबल का हाल:
Photo credit-ICC
COMMENTS