Cricket South Africaमेहमान साउथ अफ्रीका ने रासी वान दर दुसें के शानदार शतक की मदद से 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रासी वान दर दुसें ने 117 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 133 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, एडन मारक्रम ने 9 चौकों की मदद से 77 रन बनाए जबकि यानमन मलान ने 57 रनों का योगदान दिया जिसमें 5 चौके शामिल रहे।
साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड के खिलाफ 333 रनों का ये बड़ा स्कोर बेहद खास है। दरअसल, साउथ अफ्रीका दुनिया की ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने बिना एक भी छक्का लगाए 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामलें पहले नंबर पर श्रीलंका और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। श्रीलंका ने 2020 में हम्बनटोटा में 8 विकेट खोकर 345 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था। वहीं, इंग्लैंड ने सिडनी में 2011 में बिना एक भी छक्का लगाए 333/6 का स्कोर बनाया था।
बिना छक्के के सर्वोच्च पुरुष वनडे टोटल:-
- 345/8 – श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हंबनटोटा 2020
- 333/5 – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 2022
- 333/6 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2011
रासी वान दर दुसें इस शतकीय पारी की मदद से वनडे में 30 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामलें में हाशिम अमला टॉप पर हैं।
30 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन
- 1591 – हाशिम अमला
- 1498 – रासी वान दर दुसें
- 1486 – जोनाथन ट्रॉट
- 1433 – इमाम-उल-हक
- 1409 – बाबर आजम