South Africa Teamकोविड 19 महामारी के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द होने के बाद स्वदेश लौट रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सोमवार को कोलकाता के एक होटल में रूकी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लखनऊ से कोलकाता के रास्ते जाना चुना । अभी तक यहां कोविड 19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
आज ही के दिन सचिन ने जड़ा था 100वां शतक, मायूस हो गए थे क्रिकेट फैंस
मेडिकल समिति के अध्यक्ष प्रदीप डे ने पत्रकारों से कहा ,‘हमने पूरा बंदोबस्त किया है ताकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सुरक्षित लौट सकें। हमारी तीन सदस्यीय मेडिकल टीम व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हमने पूरी एहतियात बरती है।’
टीम की हवाई अड्डे पर कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने अगवानी की।
डालमिया ने कहा ,‘सब कुछ ठीक है। उनके कमरे साफ किये गए हैं। हमारी मेडिकल और जनसंपर्क टीम भी वहां दो कमरों में ठहरी है। उनके पास विशेष मास्क और सेनिटाइजर हैं। हमने खिलाड़ियों से बात की है और वे ठीक हैं।’
युवराज सिंह से पहले इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के
दक्षिण अफ्रीका टीम दुबई के रास्ते रवाना होगी। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दो वनडे मुकाबले कोरोनावायरस की वजह से रद् कर दिए गए थे। सीरीज का पहला वनडे धर्मशाला में खेला जाना था जबकि दूसरा लखनउ और तीसरा कोलकाता में आयोजित होना था।