Heinrich Klaasenविकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के करियर के पहले इंटरनेशनल शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए पहले वनडे मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। क्लासेन ने नाबाद 123 रन की पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 291 रन बनाए।
भारत की हालत हुई पतली, विराट-मयंक-रहाणे सभी हुए फ्लॉप, भारत 90/6
ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय तीन विकेट पर 173 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने अंतिम 7 विकेट 43 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 45.1 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (25) और कप्तान एरोन फिंच (10) के विकेट जल्द गंवा दिए थे जिसके बाद स्टीव स्मिथ (76) और मार्नस लाबुशेन (41) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।
लुंगी एंगिडी (30 रन पर दो विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। स्मिथ और लाबुशेन ने इसके बाद धीमी बल्लेबाजी की।
रन गति बढ़ाने के प्रयास में लाबुशेन ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर लांग आन पर कैच थमाया।
स्मिथ ने इसके बाद मिशेल मार्श (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन एंगिडी ने मार्श को बोल्ड कर दिया। तीन गेंद बाद एनरिक नोर्टजे ने स्मिथ को भी एलबीडब्ल्यू किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।
गांगुली के दावे को PCB ने बताया झूठ, कहा- 3 मार्च को होगा वेन्यू को लेकर फैसला
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को क्लासेन और डेविड मिलर (64) ने पांचवें विकेट के लिए 149 रन जोड़कर मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 48 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद डेब्यू कर रहे काइल वेरीने (48) और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर पारी को संभाला।
क्लासेन ने 114 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे जबकि मिलर की 70 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार को ब्लोमफोनटेन में खेला जाएगा।