केपटाउन में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका पर 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ साथ ही मेहमानों ने तीन मैचो की टी20 सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया है.
कंगारू कप्तान एरोन फिंच को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया. वहीं तीन विकेट निकालने वाले मिशेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच बने.
साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 57(37) और एरोन फिंच 55(37) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रनों ही साझेदारी बनी. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ ने भी नाबाद 15 गेंद पर 30 रन की पारी खेली.
पढ़ें:- INDw vs NZw: भारत की पहले बल्लेबाजी, स्मृति मंधाना की प्लेइंग इलेवन में वापसी
अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने अपने चार ओवरों में 46 रन लुटा दिए. इसी तरह कगीसो रबाडा ने और ड्वेन प्रिटोरियस ने 42-42 रन पड़वाए.
पढ़ें:- दिल्ली हिंसा में अबतक 30 की गई जान, नाराज रोहित शर्मा ने दी यह प्रतिक्रिया
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई. सलामी बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन ने सर्वाधिक 19 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 18 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली. अन्य कोई बल्लेबाज टीम के लिए कोई योगदान नहीं दे पाया. पूरी टीम 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑलआउट हो गई.