Advertisement

South Africa vs India, 3rd Test: कब और कहां देखें केपटाउन टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग

South Africa vs India, 3rd Test: कब और कहां देखें केपटाउन टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।

Updated: January 10, 2022 3:47 PM IST | Edited By: India.com Staff
मंगलवार को भारतीय टीम विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। मेजबान टीम भी निश्चित तौर पर दूसरे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगी।

पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए कप्तान कोहली इस मैच के साथ टीम में वापसी करेंगे। न्यूलैंड्स पर ट्रेनिंग सेशन से मिले संकेतों को देखें तो भारतीय कप्तान के तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है।

कब खेला जाएगा साउथ अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच?

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार 11 जनवरी से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा साउथ अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच?

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच दोपहर 02:00 बजे IST से शुरू होगा (पहले दिन टॉस दोपहर 1:30 बजे है)।

किस चैनल पर प्रसारित होगा दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच?

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

दक्षिण अफ्रीका टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, प्रेनेलन सुब्रायन , बेउरन हेंड्रिक्स, सिसांडा मगला, जॉर्ज लिंडे, सरेल एरवी, रयान रिकेलटन, ग्लेनटन स्टुउरमैन।

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, इशांत शर्मा, उमेश यादव , जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा।
Advertisement
Advertisement