पोर्ट एलिजाबेथ वनडे: अमला का शतक, डुसेन चूके, पाक को 267 रन का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेब्यू वनडे खेल रहे रासी वान डेर डुसेन 7 रन से अपना पहला शतक चूक गए।
अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (नाबाद108) की शतकीय पारी और डेब्यू कर रहे रासी वान डेर डुसेन (93) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा है।
पढ़ें: 'बुमराह विश्व में मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज'
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।
अमला और रीजा हैंड्रिक्स ने दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 82 रन की साझेदारी की। वनडे करियर के दूसरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैंड्रिक्स को स्पिनर शादाब खान ने हसन अली के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया।
पढ़ें: इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे को मिली टीम की कप्तानी
हैंड्रिक्स ने 67 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। इसके बाद वनडे करियर का 27वां शतक लगाने वाले अमला को डुसेन का साथ मिला। दोनों बल्लेबाज कुल स्कोर को 230 रन के पार ले गए। अमला और डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की।
डेब्यू वनडे में शतक के करीब पहुंचकर चूकने वाले डुसेन को हसन अली ने शोएब मलिक के हाथों कैच कराया। डुसेन ने 101 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के लगाए। डेविड मिलर 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और हसन अली को एक-एक सफलता हाथ लगी।What a way to get to your 27th ODI- with a six!
Hashim Amla finishes on 108*, while debutant Rassie van der Dussen made an excellent 93. They've helped South Africa make 266/2 against Pakistan. Who's on top at the half-way stage?#SAvPAK LIVEhttps://t.co/GPUFjyHgoB pic.twitter.com/Cc8kzWA2wm — ICC (@ICC) January 19, 2019
Also Read
- SA VS ENG: जेसन रॉय का शतक 'बेकार', साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मेें इंग्लैंड को हराया
- SA VS ENG 1st ODI Live: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, लाइव स्कोरकार्ड
- IND VS NZ 1st ODI: भारत की रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत, शुभमन गिल का दोहरा शतक
- साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट को कहा अलविदा
- IND VS SL: वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया
COMMENTS