दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर दिलरुवान परेरा का कहना है कि वो विकेट लेने में इसलिए कामयाब हुए क्योंकि एक छोर पर अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ था।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-sri-lanka-1st-test-hasim-amla-says-272-runs-lead-on-that-type-of-wicket-is-a-lot-of-runs-726404″][/link-to-post]
श्रीलंका ने गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन के अंदर ही 278 रन से रौंद दिया। परेरा ने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 126 रन पर सिमट गई थी जबकि दूसरी पारी में उसकी टीम महज 73 रन पर लुढ़क गई।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा शामिल किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर है।
जीत के बाद दिलरुवान ने कहा, ‘ अन्य स्पिनरों की तरह ही मैंने भी गॉल में गेंदबाजी की। हेराथ के साथ गेंदबाजी करना बहुत आसान था। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहले भी ऑफ स्पिनरों के सामने संघर्ष किया है। एक छोर से रंगना ने दबाव बनाया और दूसरे छोर से मैंने विकेट निकाला।’ हेराथ ने कुल 5 विकेट लिए।
ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने दूसरी पारी में 32 रन देकर छह विकेट झटके और अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद इस स्पिन जोड़ी ने मिलकर 28 ओवर तक लगातार गेंदबाजी की।
परेरा ने अपने करियर में छठी बार पांच विकेट हासिल किए।