×

श्रीलंका से हार के बाद इस दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने कही ये बात

श्रीलंका के खि‍लाफ सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में 73 रन पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पारी।

Hashim amla © Getty Images (File Photo)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में इस दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज से काफी उम्‍मीदें थीं। पहली पारी में 15 रन पर आउट होने के बाद लगा कि दूसरी पारी में इस अनुभवी बल्‍लेबाज के बल्‍ले से रन निकलेगा लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। दूसरी पारी में ये ‘सदाबहार’ बल्‍लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सका।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-blast-aaron-finch-creates-t20-history-for-surrey-club-in-english-county-cricket-726397″][/link-to-post]

दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्‍लेबाज हाशिम अमला जब अपनी लय में होते हैं तो उन्‍हें रोकना किसी भी टीम के लिए टेढी खीर साबित होती है। श्रीलंका के खिलाफ 278 रन से पहला टेस्‍ट हारने के बाद अमला ने कहा कि इस विकेट पर 272 रन की लीड बहुत अधिक थी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 126 रन बनाई थी जबकि उसकी दूसरी पारी 73 रन पर लुढ़क गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 287 जबकि दूसरी पारी में 190 रन बनाए थे। श्रीलंका को पहली पारी में 272 रन की बढ़त प्राप्‍त थी। उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने 352 रन का लक्ष्‍य रखा था।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक हार के बाद अमला ने कहा, ‘ हां, इस विकेट पर 272 रन की बढ़त बहुत ज्‍यादा थी। यदि हम उन्‍हें 320 रन के अंदर रोक लेते तो हमारे सामने अच्‍छा टारगेट होता।’

स्पिनरों का रहा बोलबाला

इस टेस्‍ट मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा। श्रीलंका की ओर से स्पिनर दिलरुवान परेरा ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। परेरा ने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। श्रीलंका के सबसे अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने 5 विकेट अपने नाम किए। उन्‍होंने पहली पारी में दो जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में तबरेज शम्‍सी ने तीन जबकि दूसरी पारी में केशव महाराज ने 4 विकेट निकाले।

trending this week