LIVE NOW

SA VS WI 2nd T20: साउथ अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत, टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 259 रन का लक्ष्य था, साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (100 रन) के शतक से लक्ष्य को चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

SA VS WI 2nd T20: साउथ अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत, टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया
Updated: March 26, 2023 9:33 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. जॉनसन चार्ल्स के तूफानी शतक (118 रन) से वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 259 रन का लक्ष्य था, साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (100 रन) के शतक से लक्ष्य को चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टी-20 में साउथ अफ्रीका ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच के स्कोरकार्ड और समरी के लिए यहां क्लिक करें


09:04 PM

साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत. टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया. दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की. 

08:59 PM

18 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर- 250/4. साउथ अफ्रीका जीत से नौ रन दूर है. दो ओवर का खेल बाकी.

08:53 PM

साउथ अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवाया, डेविड मिलर 10 रन बनाकर आउट.

08:50 PM

15 ओवर का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका का स्कोर- 210/3.

08:37 PM

रीजा हैंड्रिक्स 28 गेंद में 68 रन की पारी खेलकर आउट. 193 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवाया है.

08:30 PM

राइली रुसो चार गेंद में 16 रन की पारी खेलकर आउट. 12 ओवर का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका का स्कोर- 180/2. 

08:22 PM

11 ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 156 रन बनाए हैं. रीजा हैड्रिंक्स 46 रन और राइली रुसो 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

08:19 PM

क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंद में जड़ा शतक. 44 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर क्विंटन डी कॉक आउट. 

07:59 PM

साउथ अफ्रीका ने टी-20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. छह ओवर में साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 102 रन बनाए हैं, यह पावरप्ले का सबसे उच्च स्कोर है.

07:51 PM

क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंद में पूरा किया अर्धशतक. पांच ओवर में साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाए हैं. डी कॉक 18 गेंद में 54 रन और रीजा हैंड्रिक्स 12 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद हैं.

07:48 PM

वेस्टइंडीज की पारी के जवाब में साउथ अफ्रीका की विस्फोटक शुरुआत. चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक 14 गेंद में 47 रन और रीजा हैंड्रिक्स 10 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद हैं. 

07:04 PM

20 ओवर में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 258 रन बनाए. जॉनसन चार्ल्स के 118 रन के अलावा काइले मेयर्स ने 27 गेंद 51 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए. कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 19 गेंद में 28 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज का टी 20 में यह सबसे उच्च स्कोर है.

06:45 PM

15 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 190/4. 

06:44 PM

जॉनसन चार्ल्स 46 गेंद में 118 रन की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 11 छक्के लगाए. 

06:43 PM

जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंद में जड़ा शतक. टी-20 में यह चौथा सबसे तेज शतक है.

06:03 PM

जॉनसन चार्ल्स ने 24 गेंद में पूरा किया अर्धशतक. आठ ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 97/1.

06:00 PM

जॉनसन चार्ल्स और काइले मेयर्स की आक्रामक बल्लेबाजी, सात ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 83/1.

05:53 PM

जॉनसन चार्ल्स (44 रन) और काइले मेयर्स (07 रन) के बीच 27 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी. पांच ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 53/1.

05:42 PM

वेन पर्नेल के ओवर में बने 17 रन. तीन ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 28/1.

05:37 PM

वेस्टइंडीज ने पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग (01 रन) का विकेट गंवाया. वेन पर्नेल को मिली सफलता. रीजा हैंड्रिक्स ने लपका कैच.

05:22 PM

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11:

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल

05:22 PM


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी

05:20 PM

नमस्ते, क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज आमने-सामने है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement