हमने आखिर के कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की : फाफ डू प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए मैच में मेहमान जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा है कि गेंदबाजों ने आखिर के कुछ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की।
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए मैच में मेहमान जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत से मेजबान दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली जिम्बाब्वे की टीम को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने 132 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी, डेन पैटर्सन और रोबर्ट फ्रेंकलिक ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने कहा, ' ये मेरे शानदार मैचों में से एक था। इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था। पैटर्स (डेन पैटर्सन) को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। निश्चिततौर पर किसी तेज गेंदबाज को ही ये मिलता। हमने आखिर के कुछ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर छोटे छोटे बांउड्री में।'
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 रविवार को खेला जाएगा।
बकौल डू प्लेसिस, ' हमारे बल्लेबाजों ने भी इस पिच पर बढि़या खेला।'
दक्षिण अफ्रीका को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उसने अपने तीन विकेट महज 58 रनों पर ही खो दिए थे। अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेलन वाले रासी वान डर डुसेन 13, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 26 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 12 रन बनाए।
जेपी डुमिनी ने नाबाद 33 जबकि हेनरिक क्लासेन ने 22 रन की पारी खेल टीम के कुल स्कोर को 102 तक पहुंचाया। डेविड मिलर (नाबाद 19) ने डुमिनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
COMMENTS