''दक्षिण अफ्रीका को साल 2019 का विश्व कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता''
दक्षिण अफ्रीका के नये कोच ऑटिस गिब्सन ने कहा कि टीम में बहुत प्रतिभा है
दक्षिण अफ्रीका के नये कोच ऑटिस गिब्सन को इस बात का पूरा भरोसा है कि साल 2019 का विश्व कप दक्षिण अफ्रीका ही जीतेगा। गिब्सन का मानना है कि मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम में वो सब कुछ है जो उन्हें विश्व विजेता बना सकता है। गिब्सन ने कहा, ''दुनिया की हर टीम विश्व कप जीतना चाहती है। दक्षिण अफ्रीका में काबिलियत है कि वो अगला विश्व कप अपने नाम कर सके। टीम के खिलाड़ी मैदान पर अपना सब कुछ देने को तैयार रहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि टीम अगला विश्व कप जरूर जीतेगी।''
गिब्सन ने आगे कहा, ''मैंने खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा देखा है। टीम के खिलाड़ी कभी भी हार नहीं मानते। वो सिर्फ जीतने के लिए ही खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट के काफी दीवाने हैं और मेरा मानना है कि टीम को अगला विश्व कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता।'' गिब्सन ने कहा, ''बतौर कोच मैंने काफी कुछ सीखा है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का कोच रहने के दौरान मैंने हमेशा टीम को आगे ले जाने के बारे में ही सोचा। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी जीतने के लिए कड़ी मेहनत करें और टीम के लिए अच्छा खेलें।''
दक्षिण अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण से बाहर होना पड़ा और इसके बाद इंग्लैंड में टीम को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज और टी20I सीरीज में हार मिली। हालांकि अब टीम के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने ऐलान कर दिया है कि वो खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं। डीविलियर्स के इस ऐलान के बाद टीम ने राहत की सांस ली है।
Also Read
- एबी डिविलियर्स का मानना, युवा साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों को आगे बढ़ने में मदद करेगी ये लीग
- एबी डिविलियर्स से आगे निकले रोहित शर्मा, श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया कारनामा
- एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल, यह टीम जीतेगी खिताब
- जानें कौन हैं मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज, सूर्या को लेकर डिविलियर्स ने कह दी बड़ी बात
- मार्क बाउचर ने बताई प्रोटियाज के हारने की असली वजह, खराब प्रदर्शन को लेकर खोली पोल
COMMENTS