Advertisement

अमेरिका से खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेटर को किया अलविदा

यह स्पिनर दक्षिण अफ्रीका के लिये नौ अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल चुका है.

अमेरिका से खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेटर को किया अलविदा
Updated: March 28, 2020 2:27 PM IST | Edited By: India.com Staff

दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना छोड़कर विदेशों में पलायन करने का सिलसिला जारी है. कोलपैक डील के तहत आयदिन किसी न किसी बड़े दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के संन्‍यास लेने की खबरें आती ही रहती हैं. इस कड़ी में अब युवा दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर डेन पीट का नाम भी जुड़ गया है.

डेन पीट दक्षिण अफ्रीका में अपने कैरियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं और उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है.

दक्षिण अफ्रीका के लिये नौ मैच खेल चुके पीट अगले कुछ महीने में अमेरिका जायेंगे जहां उन्हें माइनर लीग टी20 टूर्नामेंट खेलना है. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘अमेरिका को पिछले साल ही वनडे टीम का दर्जा मिला है . मैने सुबह करार किया लेकिन कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा. आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका लेकिन यह कठिन फैसला था.’’

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में निकट भविष्य में उनके लिये जगह दिख नहीं रही है और यह भी उनके फैसले की एक वजह थी.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement