Advertisement

स्पिन गेंदबाजी से नहीं है ऑस्ट्रेलिया को कोई खतरा, जमकर बनाएंगे रन!

स्पिन गेंदबाजी से नहीं है ऑस्ट्रेलिया को कोई खतरा, जमकर बनाएंगे रन!

माइकल क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को स्पिन से घबराने की जरूरत नहीं है

Updated: September 13, 2017 5:32 PM IST | Edited By: Manoj Shukla

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। पहले मैच से पहले ही दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वनडे सीरीज में मेहमान टीम को स्पिन गेंदबाजी से कोई खतरा नहीं है। क्लार्क ने कहा, ''टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है। वनडे में फ्लैट पिचों का इस्तेमाल किया जाता है। पूरी दुनिया में आजकल वनडे, टी20 की पिचें लगभग एक जैसी ही बन रहीं हैं।''

क्लार्क ने आगे कहा, ''मेरा मानना है कि फ्लैट पिचों के कारण स्पिन गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा नहीं होगी। वनडे क्रिकेट सिर्फ एक दिन का होता है और इसमें आपको स्पिन गेंदबाजों का सामना खेल के तीसरे, चौथे दिन नहीं करना होता।'' क्लार्क ने ये भी माना कि अश्विन, जडेजा के ना होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा मिलेगा, हालांकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल बेहतरीन गेंदबाज हैं और दोनों में काफी प्रतिभा भी है लेकिन इस सीरीज में हमारी टीम को स्पिन गेंदबाज परेशान नहीं कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ सीरीज को लेकर पीसीबी का बड़ा बयान

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। दोनों ही टीमें पहले मैच से पहले कड़ी तैयारी में जुटी हैं और दोनों ही अपनी जीत का दम भर रहीं हैं। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को जीतकर दिखा दिया है कि वो भारत जीतने के इरादे से ही आए हैं। 5 वनडे मैचों के अलावा ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement