Advertisement

'अलग फॉर्मेट-अलग कप्तान नीति से भारत को फायदा मिलेगा; बेहतर कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा'

'अलग फॉर्मेट-अलग कप्तान नीति से भारत को फायदा मिलेगा; बेहतर कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा'

हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टी20 विश्व कप के बाद भारत के सीमित ओवरों की टीम के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हो सकता है।

Updated: September 14, 2021 2:59 PM IST | Edited By: India.com Staff
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) का कहना है कि अलग फॉर्मेट-अलग कप्तानी अच्छी तकनीक है और इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का दबाव कम होगा। उन्होंने ये भी कहा कि उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कप्तानी करने की क्षमता है।

मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, "मेरे ख्याल से ये एक अच्छा विकल्प होगा। हम फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं। हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रोहित शर्मा हैं और जब भी विराट कोहली को लगे कि वो एक या दो फॉर्मेट में ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, उस वक्त रोहित आ सकते हैं और उनके पास काफी अनुभव है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इससे भारत को फायदा मिलेगा। मैंने पढ़ा है कि कोहली शायद वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ेंगे क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो अच्छी योजना है। मुझे नहीं पता ये महज अफवाह है या क्या है लेकिन विभाजित कप्तानी की योजना भारत को फायदा पहुंचाएगी।"

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "ये इस बात निर्भर करता है कि कोहली फिलहाल क्या सोच रहे हैं। भारत एक टीम के रूप में अच्छा कर रही है और हमने हाल ही में इंग्लैंड में ये देखा है। देखना होगा क्या होता है।"

ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टी20 विश्व कप के बाद भारत के सीमित ओवरों की टीम के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हो सकता है और कोहली जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे। अगर कोहली कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो रोहित वनडे और टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया था कि कोहली अपनी बल्लेबाजी में ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को इन रिपोर्टो को खारिज किया था।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement