Advertisement
बुमराह को बेबी बॉलर कहने वाले अब्दुल रज्जाक का एक और विवादित बयान, 'PSL के सामने IPL...'
जसप्रीत बुमराह चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं.
Sports News Today, January 21: पाकिस्तान की टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक अपने विवादित लेकिन हास्यास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर विवादित बयान देने के बाद अब अब्दुल रज्जाक ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि आईपीएल की बेस्ट टीम भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम को नहीं हरा सकती है. पाकिस्तान के वरिष्ठ खेल पत्रकार साज सादिक ने रज्जाक का यह बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया.
रज्जाक हमेशा से ही अपने उलजलूल बयानों के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान की टीम आज तक भी भारत को 50 ओवरों के विश्व कप में कभी हरा नहीं पाई है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स हमेशा ही विश्व कप के दौरान भारत को हराने का सपना संजोए बैठे रहते हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती है.
भारतीय टीम टेस्ट और वनडे क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है. वहीं, टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले स्थान पर बना हुआ है. भारत टी20 में पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान की बात की जाए तो वो वानडे में छठे और टेस्ट क्रिकेट में सातवें स्थान पर है.
ऐसे में यह समझना आसान है कि पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कहां खड़ी होती है. अब्दुल रज्जाक ने बीते दिनों वर्ल्ड नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहकर पुकारा था.
COMMENTS