श्रीलंकाई टेस्ट टीम का ऐलान; पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार हुए सीनियर खिलाड़ी
श्रीलंका क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
क्रिकेट श्रीलंका (SLC) ने आज दिसंबर में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। श्रीलंका टीम दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।गौरतलब है कि करुणारत्ने ने हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुए पाकिस्तान दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था। कप्तान करुणारत्ने के साथ सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल भी उन खिलाड़ियों की सूची में थे, जिन्होंने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। अब इन सभी खिलाड़ियों के नाम पाकिस्तान जाने वाले टेस्ट स्क्वाड में शामिल हैं।आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली इस सीरीज का पहला मैच 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच 19 से 23 दिसंबर तक कराची से नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।हैमिल्टन टेस्ट के दौरान चोटिल हुए बेन स्टोक्स, गेंदबाजी करने पर संदेहपाकिस्तान दौरे पर जाने वाले श्रीलंकाई टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशांडा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, लहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलदेनिया, सुरंगा लकमल, लहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो, कसुन रजिथा, लक्षण संदकन।
Also Read
- दिग्गज इयान हीली ने की भविष्यवाणी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज
- IND vs SL: कोहली के बाद भारत के अगले स्टार होंगे शुभमन गिल, वसीम जाफर हुए फैन
- रनों का अंबार लगा कोहली ने जीता 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, क्रिस गेल को भी पछाड़ा
- सचिन-सौरव को पछाड़ा और सहवाग की बराबरी, कोहली की तूफानी पारी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- शमी के सपोर्ट में उतरे अश्विन, बोले- ‘मांकड़िंग’ को लेकर इतना बवाल क्यों
COMMENTS