Bio-Bubble Breach: कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणातिलका पर लगा एक साल का बैन, टी20 विश्व कप से भी हुए बाहर
कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणातिलका इंग्लैंड दौरे पर डरहम की सड़कों पर (Bio-Bubble Breach) घूमते हुए नजर आए.
इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल (Bio-Bubble Breach) तोड़ने वाले श्रीलंका के तीन क्रिकेटर्स पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने कड़ी कार्रवाई की है. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella), दनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) पर बोर्ड ने एक साल का बैन लगा दिया है. ये तीनों खिलाड़ी तीसरा टी20 मैच हारने के बाद बायो-बबल तोड़ते हुए इंग्लैंड में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए थे.
तीनों क्रिकेटर्स के सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल हो गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तीनों क्रिकेटर्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए वापस देश लौटने का आदेश दिया था. तीनों क्रिकेटर्स के खिलाफ जांच बैठाई गई. जांच के बाद मंगलवार को इन्हें एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणतिलका भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के साथ-साथ इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
साल 2023 मे भारत में होने वाले विश्व कप की बात की जाए तो इसमें भी श्रीलंका का सीधे प्रवेश कर पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है. आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल (ICC World Cup Super League Points Table) की 12 टीमों में श्रीलंका आखिरी स्थान पर है. ऐसे में तीन सीनियर क्रिकेटर्स को एक साल के लिए बाहर करना श्रीलंका की टीम के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है.
COMMENTS