श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दनुष्का गुनाथिलका को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया है. दनुष्का गुनाथिलका पर रेप का आरोप लगा है और सिडनी पुलिस ने शनिवार को उनको गिरफ्तार किया था.
दनुष्का गुनाथिलका को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया था, जानकारी के मुताबिक डेटिंग ऐप के जरिए गुनाथिलका ने एक महिला से बातचीत की और बाद में रेप किया.
बता दें कि श्रीलंका की टीम रविवार दनुष्का गुनाथिलका के बिना ही अपने देश के लिए रवाना हो गई थी. गुनाथिलका टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशेन बंडारा ने ली, हालांकि मैनेजमेंट ने उन्हें घर भेजने की बजाय टीम के साथ ही रखा था.
पहले भी किया जा चुका है सस्पेंड:
यह पहली बार नहीं है जब दनुष्का इस तरह के विवाद में फंसे हैं. साल 2018 में श्रीलंका के एक होटल में नॉर्वे की एक महिला के साथ हुए कथित रेप के मामले में भी वह फंस चुके हैं. दनुष्का के एक करीबी पर टीम होटल के एक कमरे में महिला के साथ सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगा था जिसके बाद दनुष्का को सस्पेंड कर दिया गया था.
दनुष्का गुणातिलके ने 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. वह अब तक 8 टेस्ट, 47 वनडे औऱ 46 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसी साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था