श्रीलंका क्रिकेट ने जगमोहन डालमिया पर किताब का विमोचन किया
'एशियाई ब्लॉक को मजबूत करने में डालमिया की भूमिका अहम'
श्रीलंका क्रिकेट ने देश के 70 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया पर किताब ‘ए ट्रिब्यूट टू जग्गू’ का विमोचन कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने एशियाई ब्लॉक को मजबूत करने में डालमिया की भूमिका की प्रशंसा की। डालमिया के बेटे और बंगाल क्रिकट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया को इस मौके पर आमंत्रित किया हुआ था जिन्हें यह किताब पेश की गयी। इस समारोह में श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत के क्रिकेटरों के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसन मनी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Also Read
- IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में सुंदर समेत इन 4 गेंदबाजों को किया गया शामिल
- बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, टेस्ट में धमाका करने वाले युवा स्पिनर को मिला मौका
- चंडिका हाथुरुसिंघा को बांग्लादेश मेंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया, रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे
- भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, BCCI ने किया 05 करोड़ के इनाम का ऐलान
- क्यों लगातार हो रही है सरफराज की अनदेखी, BCCI सिलेक्टर ने दिया जवाब
COMMENTS