Advertisement

पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच खेल सकती है श्रीलंकाई क्रिकेट टीम

2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के कारण पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट काफी दिनों से खेला नहीं गया है।

पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच खेल सकती है श्रीलंकाई क्रिकेट टीम
Updated: August 18, 2019 10:24 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai

इंटरनेशनल क्रिकेट की बहाली के लिए सुरक्षा हालात का मुआयना करने पाकिस्तान पहुंची श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की सुरक्षा समिति ने सकराकात्मक रिपोर्ट पेश की है और अब ऐसी उम्मीदें हैं कि पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट लौट सकता है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका, सुरक्षा समिति की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान में कम से कम एक टेस्ट मैच खेला जा सकता है। अगर सब कुछ सही रहा तो पाकिस्तान में 2009 के बाद से पहली बार टेस्ट क्रिकेट देखने को मिल सकती है।

2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के कारण पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट काफी दिनों से खेला नहीं गया है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत जो सीरीज होनी थी वो किसी न्यूट्रल स्थल पर होनी थी, लेकिन पीसीबी ने एसएलसी को पाकिस्तान में खेलने का प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए एसएलसी ने मोहन डी सिल्वा की अध्यक्षता में पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा समिति को हालात का जायजा लेने को भेजा।

समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट पेश की।

एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा, 'सुरक्षा टीम ने हमें जो रिपोर्ट सौंपी है वो काफी सकारात्मक है। किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले हम पीसीबी से कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। सरकार से भी सलाह ली जाएगी।'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement