Advertisement
टॉस 'हेराफेरी' की आईसीसी से शिकायत करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड-सूत्र
टी20 मैच में विराट कोहली नहीं थरंगा जीते थे टॉस
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाफ हुए टी20 मैच के दौरान टॉस में हुई गलती की शिकायत करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के सामने पूरा मामला रखेगा और इसकी शिकायत करेगा। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए टी20 मैच में गड़बड़ी का वीडियो 6 सितंबर से ही वायरल हो रहा था जिसे श्रीलंका बोर्ड के अध्यक्ष सुमतिपाला तक पहुंचाया गया। सुमतिपाला इस वक्त श्रीलंका में नहीं हैं और जैसे ही वो स्वदेश लौटेंगे बोर्ड इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगा।
टॉस में क्या 'हेराफेरी' हुई?
टी20 मुकाबले में टॉस के दौरान मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट और कमेंट्री टीम के सदस्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक से बहुत बड़ी गलती हो गई। टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हेड्स की मांग की और मैच रेफरी ने सिक्का उठाकर कहा कि टेल्स आया है लेकिन इसे मुरली कार्तिक ने ढंग से सुना नहीं और उन्होंने विराट कोहली को टॉस का विजेता घोषित कर दिया जबकि टॉस श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा जीते थे। मुरली कार्तिक से तो गलती हुई ही लेकिन हद तो कब हो गई जब मैच रेफरी पॉयक्राफ्ट ने भी उन्हें रोका नहीं। टीम इंडिया में वापसी करके ही रहेंगे सुरेश रैना, दिया बड़ा बयान
इस मुकाबले में टॉस बेहद अहम था। आसमान पर बादल थे और बाद में बल्लेबाजी करने वाले को ड्यू का फायदा मिलना था। लिहाजा मैच रेफरी और मुरली कार्तिक की ओर से ये बड़ी भूल थी। बहरहाल टीम इंडिया ने इस मैच में पहले फील्डिंग चुनी और श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर 170 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया को मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने 82 रन की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी नाबाद 51 रन बनाए और टीम इंडिया को आसानी से फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया।
COMMENTS