इस साल एशिया कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है श्रीलंका; कोलंबो में होने वाली बैठक में शामिल होंगे जय शाह
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह 19 मार्च को कोलंबो में एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) 19 मार्च को कोलंबो में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भाग लेंगे. इस बीच ये साफ हो चुका है कि श्रीलंका इस साल एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी करेगा.
श्रीलंका सितंबर 2022 में एशिया कप की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट को पिछले साल COVID वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित किया गया था. टूर्नामेंट अब 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा और उसके बाद 2023 में ये टूर्नामेंट एक बार फिर 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी बाकी जानकारी कोलंबो में होने वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक के बाद सामने आएगी. श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसीसी की एजीएम इस साल 40 देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ आयोजित की जाएगी. ये बैठक 19 मार्च को ताज समुद्र होटल, कोलंबो में होगी.
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महासचिव जय शाह के बीच पिछले हफ्ते नई दिल्ली में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महासभा पर एक प्रारंभिक चर्चा हुई थी. जिसके बाद एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना पूरी तरह से तय माना जा रहा है.
एसीसी की एजीएम में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मलेशिया सहित 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली भाग लेने वाले हैं.
COMMENTS