×

भारत और श्रीलंका के लिए वनडे सीरीज में जीत क्यों जरूरी है? ये है बड़ी वजह

20 अगस्त को दांबुला में खेला जाएगा पहला वनडे मैच

उपुल थरंगा और विराट कोहली  © IANS,© AFP
उपुल थरंगा और विराट कोहली © IANS,© AFP

टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगी। 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दांबुला में 20 अगस्त को खेला जाएगा। ये वनडे सीरीज भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हार से इन दोनों ही टीमों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। दरअसल आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग के मुताबिक टीम इंडिया नंबर तीन पर है। अब टीम इंडिया को इस रैंकिंग को बरकरार रखना है तो उसे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को 4-1 से हर हाल में जीतना होगा। अगर वो सीरीज 3-2 से जीता तो उसकी रैंकिंग में गिरावट आएगी। दरअसल ऐसा होने से टीम इंडिया के 113 अंक हो जाएंगे और वो दशमलव में गणना करने पर इंग्लैंड से पीछे खिसक जाएगा जो अभी चौथे नंबर पर है।

वैसे टीम इंडिया के पास वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंचने का मौका भी है। अगर टीम इंडिया श्रीलंका को 5-0 से हरा देती है तो उसके 117 अंक हो जाएंगे और वो दशमलव के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

श्रीलंका के लिए दो मैच जीतना जरूरी

श्रीलंकाई टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सीधे क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कम से कम दो मैच जीतने ही होंगे। वर्ल्ड कप में सीधे क्वालिफेकशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। श्रीलंका अभी 88 अंक लेकर आठवें नंबर पर है। उसके वेस्टइंडीज से दस अंक ज्यादा हैं। दो मैच जीतने से श्रीलंका के 90 अंक हो जाएंगे और ऐसे में अगर वेस्टइंडीज आयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर को होने वाला एकलौते वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ 19 से 29 सितंबर तक होने वाली सीरीज के सभी पांच मैच भी जीत लेता है तब भी उसके अंकों की संख्या 88 पर ही पहुंच पाएगी। आज के दिन ही किया था विराट कोहली ने वनडे डेब्यू, दांबुला में ‘स्पेशल कुर्सी’ पर बैठकर खिंचवाई फोटो

भारत के 4-1 से जीतने पर हालांकि श्रीलंका के 88 अंक ही होंगे और कैरेबियाई टीम आने वाले सभी छह मैच जीतने पर दशमलव में गणना करने पर उससे आगे निकल सकती है। वेस्टइंडीज की टीम अगर आयरलैंड से हारती है तो वह होड़ से बाहर हो जाएगी क्योंकि इसके बाद वो ज्यादा से ज्यादा 86 अंक तक ही पहुंच पाएगी और श्रीलंका के 0-5 से हारने पर भी कैरेबियाई टीम दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे रहेगी।

trending this week