लाहौर में तीसरा टी-20 मैच खेलने के लिए तैयार श्रीलंका
29 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
© Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को लाहौर भेजने की इजाजत दे दी है। लाहौर में 29 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। बोर्ड ने कोलंबो में अपनी कार्यकारी समिति से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अपना ये फैसला सुनाया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बोर्ड को लिखित में तीसरे टी-20 मैच के लिए लाहौर दौरे पर आपत्ति जाहिर की थी और साथ ही इस मैच के आयोजन स्थल में बदलाव की मांग की थी। हालांकि, इस मांग के दो दिन बाद ही बोर्ड ने टीम को लाहौर भेजने का फैसला किया है। तीसरे टी-20 मैच के लिए श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम की का ऐलान आज किया जा सकता है।
श्रीलंका बोर्ड ने अपनी एक रिलीज में कहा, "बोर्ड ने पिछले दो महीने में श्रीलंका सरकार, पाकिस्तान सरकार, पीसीबी और स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों की सहायता से पूरा मामला देखा है। वर्ल्ड इलेवन टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान में खेले गए इंडिपेंडेंस कप टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था को देखकर हम संतुष्ट हैं। इसे देखकर बोर्ड ने तीसरे टी-20 मैच को लाहौर में ही खेलने का फैसला लिया है।" ये भी पढ़ें: सारा, अर्जुन के फर्जी ट्विटर अकाउंट से सचिन तेंदुलकर हुए नाराज
आपको बता दें श्रीलंका के वनडे और टी20 कप्तान उपुल थरंगा ने लाहौर में टी20 मैच खेलने से मना कर दिया है। थरंगा ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। माना जा रहा है कि थरंगा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि क्रिकबज में छपी खबर की मानें तो मौजूदा श्रीलंका टीम में कुछ ही खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने को तैयार नजर आ रहे हैं। तिसारा परेरा, दिलशान मुनावीरा, अशन प्रियंजन, इसुरू उडाना ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाक दौरे के लिए तैयार हैं। (IANS के इनपुट के साथ)
COMMENTS