श्रीलंका-बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच 23 से 28 मई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. श्रीलंकाई टीम को 16 मई को बांग्लादेश रवाना होना है, जिसके बाद टीम ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन वनडे खेलेगी. इस शृंखला से पहले बोर्ड ने अहम बदलाव किया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) को बांग्लोदश के खिलाफ इस महीने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) उनके साथ उपकप्तान होंगे.
कुसल परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है. करुणारत्ने के अलावा सीनियर आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में कई नये चेहरे शामिल किए गए हैं.
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: कुसाल परेरा (कप्तान), कुसाल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, और शिरन फर्नांडो.
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल (Sri Lanka tour of Bangladesh, 2021 Full Schedule)-
23 मई – पहला वनडे मैच (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
25 मई – दूसरा वनडे मैच (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
28 मई – तीसरा वनडे मैच (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)