×

मलिंगा के 'विदाई' मैच को यादगार बनाना चाहेगा श्रीलंका

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा

Sri Lanka Team @afp (file photo)

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहला वनडे खेलेगी तो यह तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विदाई मैच भी होगा।

पढ़ें: कांबली ने जताई गांगुली से असहमति, टीम सलेक्शन को ठहराया सही

विश्व कप के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के सामने चुनौती टीम को बदलाव के दौर से उबारने की है।

मलिंगा ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 43 रन देकर 4 विकेट लिए थे । श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (534) और चमिंडा वास (399) के बाद सर्वाधिक विकेट ले चुके मलिंगा को सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में अनिल कुंबले (337) को पछाड़कर नौंवे स्थान पर आने के लिए तीन विकेट और लेने हैं।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा कि मलिंगा का विकल्प तलाशना काफी बड़ी चुनौती होगा।

पढ़ें: श्रीलंकाई दिग्‍गज मुथैया मुरलीधरन पर तमिल में बनेगी फिल्म

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें पता है कि इसके बाद मलिंगा जैसा विकेट लेने वाला गेंदबाज हमारे पास नहीं होगा। उसका विकल्प तलाशना आसान नहीं होगा।’

वहीं विश्व कप में आठवें स्थान पर रही बांग्लादेशी टीम में कप्तान मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी नहीं है।

विश्व कप में 606 रन बनाने और 11 विकेट लेने वाले शाकिब को आराम दिया गया है जबकि मुर्तजा चोट से जूझ रहे हैं। इस सीरीज में बांग्‍लादेश टीम की कमान तमीम इकबाल के हाथ में होगी।

trending this week