Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: Dimuth Karunaratne ने जड़े 244 रन, ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला
श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरी पारी के लिये आमंत्रित किया लेकिन वह विकेट निकालने में असफल रहा
Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पल्लेकल (Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele) में खेला गया खराब मौसम से प्रभावित पहला टेस्ट मैच रविवार (25 अप्रैल) को ड्रॉ समाप्त हुआ.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी सात विकेट पर 541 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. श्रीलंका ने इसके जवाब में आठ विकेट पर 648 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की आौर 107 रन की बढ़त हासिल की.
?️ ?️
The final session has been washed off due to persistent rain and the first #SLvBAN Test is drawn!#WTC21 | Scorecard: https://t.co/o4z3X6g7HL pic.twitter.com/rrxcnSZ61x
— ICC (@ICC) April 25, 2021
श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरी पारी के लिये आमंत्रित किया लेकिन वह विकेट निकालने में असफल रहा. जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किया गया तब बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 100 रन बनाये थे. तमीम इकबाल 74 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की पारी का आकर्षण कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 244 रन और धनंजय डिसिल्वा के 166 रन रहे. (भाषा)
COMMENTS