वनडे में दुनिया की नंबर एक इंग्लैंड की टीम से भिड़ने को तैयार श्रीलंका
पिछले 12 महीनों में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वनडे में 51.05 की औसत से कुल 970 रन बना चुके हैं।
श्रीलंकाई टीम हाल के दिनों में वनडे फॉर्मेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। उसे हाल में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद श्रीलंका को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशिया कप में पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा था। श्रीलंका को अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने पटखनी दी थी। लेकिन अब ये टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में श्रीलंकाई टीम शानदार जीत दर्ज कर वनडे में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच बुधवार को दांबुला में खेला जाएगा।
पिछले कुछ महीनों में दोनों टीमों में काफी अंतर देखने को मिला है। एक ओर श्रीलंकाई टीम जहां जूझती हुई दिखाई दे रही है वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत को हाल में वनडे सीरीज में हराया था।
इंग्लैंड की टीम इस समय वनडे में नंबर वन है। मेहमान टीम में ओपनर जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में अहम रोल अदा करेंगे।
970 रन बना चुके हैं बेयरस्टो
पिछले 12 महीनों में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वनडे में 51.05 की औसत से कुल 970 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.05 रहा है।
श्रीलंकाई टीम : दिनेश चांदीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, सदीरा समरविक्रमा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, दुष्मांथा चमीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्ष्ण संदाकन, नुवान प्रदीप और कसुन रजिता।
इंग्लैंड की टीम : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
Also Read
- SA VS ENG: जेसन रॉय का शतक 'बेकार', साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मेें इंग्लैंड को हराया
- SA VS ENG 1st ODI Live: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, लाइव स्कोरकार्ड
- लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) में इस टीम का हिस्सा होंगे इयोन मोर्गन
- IND VS NZ 1st ODI: भारत की रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत, शुभमन गिल का दोहरा शतक
- IND VS SL: वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया
COMMENTS