×

कैंडी टेस्‍ट में सेंचुरी जड़ रूट ने गांगुली और सहवाग को बनाया अपना मुरीद

इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम के कप्‍तान जो रूट के टेस्‍ट करियर का 15वां शतक जड़ने के बाद लगा बधाइयों का तांता।

Joe Root @AFP

किसी विदेशी क्रिकेटर का एशिया में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्‍ट में शतक जड़ना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

एशिया की विकेट अमूमन स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती है। ऐसे में मेहमान बल्‍लेबाजों को स्पिनर्स ने हमेशा परेशान किया है क्‍योंकि विदेशी खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेज और उछाल वाली पिच पर खेलने के आदी होते हैं।

इस समय श्रीलंका के कैंडी में मेजबान श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन के खेल का मुख्‍य आकर्षण इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट की सेंचुरी रही।

रूट ने विषम परिस्थितियों में खेली 124 रन की पारी

तीसरे दिन एक ओर जहां श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय  और दिलरुवान परेरा मेहमान बल्‍लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे वहीं दूसरी ओर जो रूट खूंटा गाड़े हुए थे। इस स्पिन ट्रैक पर रूट ने संयम दिखाते हुए 146 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 2 छक्‍के शामिल थे।
82 रन की साझेदारी की फोक्‍स के साथ

जो रूट ने विकेटकीपर बेन फोक्‍स के साथ सातवें विकेट पर 82 रन की साझेदारी की जबकि मोइन अली के साथ उन्‍होंने 36 रन जोड़े। इससे पहले रूट और जोस बटलर के बीच 74 रन की साझेदारी हुई।

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर प्रशंसा

जो रूट के इस शतक की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली और मोहम्‍मद कैफ सहित कई दिग्‍गजों ने रूट की इस पारी की प्रशंसा की है।

 

 

 

 

रूट ने जड़ा टेस्‍ट करियर का 15वां शतक

आधुनिक क्रिकेट के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में शुमार जो रूट ने अपने टेस्‍ट करियर का 15वां शतक जड़ा। इस टेस्‍ट मैच से पहले रूट ने 75 टेस्‍ट मैच में 14 शतकों के साथ 6,317 रन बनाए थे।

एशिया में टेस्‍ट में शतक लगाने वाले इंग्‍लैंड के 11वें कप्‍तान हैं रूट

बतौर कप्‍तान रूट इंग्‍लैंड की ओर से एशिया में टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें कप्‍तान हैं। उनसे पहले टेड डेक्‍सटर, कोलिन कोड्रे, टोनी लुइस, टोनी ग्रेग, डेविड गॉवर, नासिर हुसैन, माइकल वॉन, मार्कस ट्रेस्‍कोथिक, केविन पीटरसन, एलिस्‍टर कुक शतक लगा चुके हैं।

trending this week