Sri Lanka vs India, 3rd T20I: क्रुणाल पंड्या को अकेले छोड़ स्वदेश लौटी टीम इंडिया
Sri Lanka vs India, 3rd T20I: आठ खिलाड़ी क्रुणाल से करीबी संपर्क में आने के कारण पृथकवास में थे लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
Sri Lanka vs India, 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलने के बाद श्रीलंका से रवाना हो गई लेकिन हरफनमौला क्रुणाल पंड्या कोरोना संक्रमण के कारण यहां अनिवार्य पृथकवास में रहेंगे.
यह पता नहीं चल सका है कि इंग्लैंड जाने वाले दो खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव बाकी टीम के साथ चार्टर्ड विमान से भारत लौटेंगे या अलग से रवाना होंगे.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कृणाल को श्रीलंका में रुकना होगा क्योंकि उसका अनिवार्य पृथकवास एक सप्ताह का है. उसके बाद अगर दो आरटी पीसीआर नेगेटिव आते हैं तो वह वापस लौटेगा. अभी उसके पृथकवास का चौथा दिन है. बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे लौट सकते हैं.’’
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण आखिरी दो टी20 नहीं खेल सके थे और भारत ने वह श्रृंखला 1-2 से गंवा दी. आठ खिलाड़ी क्रुणाल से करीबी संपर्क में आने के कारण पृथकवास में थे लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
बता दें कि श्रीलंका क्रिकट टीम ने गुरुवार को आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. अब मेजबानों ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है. भारत ने पहले मैच 38 रनों से जीतकर 1-0 की लीड ली थी, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरा मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी.
Also Read
- चोट के कारण क्रुणाल हुए रॉयल लंदन कप से बाहर, घर वापसी पर भारत के लिए भरी उड़ान
- क्रुणाल पांड्या का पूरा हुआ परिवार, वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, सचिन ने दी बधाई
- वारविकशर क्रिकेट ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को किया साइन
- भाई हार्दिक पांड्या के लिए भावुक हुए क्रुणाल, ट्विटर पर कह दी अपनी दिल की बात
- हार्दिक ने जीत के बाद किया घर पर फोन तो कैसा था भाई क्रुणाल का रिऐक्शन
COMMENTS