Sri Lanka vs India: Kusal Perera की जगह Dasun Shanaka बनेंगे श्रीलंका के कप्तान!
भारत और श्रीलंका के बीच 13 से 25 जुलाई के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है.
Sri Lanka vs India: ऑलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी20 श्रृंखला से पहले कुसाल परेरा की जगह श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनना तय है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने शनाका को टीम की कमान सौंपने का फैसला कर लिया है जो अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले पहले खिलाड़ी थे.
यह 29 वर्षीय क्रिकेटर आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है. वह पिछले चार वर्षों में श्रीलंका के कप्तान बनने वाले छठे खिलाड़ी होंगे. दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लेसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और परेरा ने 2018 के शुरू से लेकर श्रीलंका की कमान संभाली है. शनाका ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम ने क्लीन स्वीप किया था.
भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल (India Tour of Sri Lanka 2021 Full Schedule)
13 जुलाई: पहला वनडे, कोलंबो (सुबह 10 बजे से)
16 जुलाई: दूसरा वनडे, कोलंबो (सुबह 10 बजे से)
18 जुलाई: तीसरा वनडे, कोलंबो (सुबह 10 बजे से)
21 जुलाई: पहला टी20, कोलंबो (शाम 7 बजे से)
23 जुलाई: दूसरा टी20, कोलंबो (शाम 7 बजे से)
25 जुलाई: तीसरा टी20, कोलंबो (शाम 7 बजे से)
COMMENTS