Sri Lanka vs India: तीसरे वनडे में हार के बाद कप्तान धवन ने कहा- टीम इंडिया ने 50 रन कम बनाए
टीम इंडिया 25 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद माना कि टीम इंडिया ने 50 रन कम बनाए थे।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया 3 विकेट के हारने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2-1 से जीती।
मैच के बाद धवन ने कहा, "बारिश की वजह से हुए ब्रेक के बाद चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में हमने काफी विकेट गंवाए। मुझे लगता है कि हम 50 रन पीछे थे।"
हार के बावजूद धवन अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "हम लक्ष्य को बचाने को लेकर हमेशा सकारात्मकत थे लेकिन साथ ही साथ हमें पता था कि हम 50 रन पीछे रह गए हैं। लड़कों ने जिस तरह का संघर्ष दिखाया मैं उससे खुश हूं।"
गौरतलब है कि तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने कुल पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था। इस पर धवन ने कहा, "मुझे खुशी है उन्होंने डेब्यू किया क्योंकि सभी लोग लंबे समय से क्वारेंटीन में थे, ऐसे में आज हमारे पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका था।"
वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया 25 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
COMMENTS