Advertisement

NZ VS SL: 'सुपर ओवर' में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया, CSK का यह खिलाड़ी रहा जीत का हीरो

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे, न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी

NZ VS SL: 'सुपर ओवर' में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया, CSK का यह खिलाड़ी रहा जीत का हीरो
Updated: April 2, 2023 1:15 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया है. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे, न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी, जिसके बाद सुपर ओवर खेला जाएगा, जिसमें बाजी श्रीलंका के नाम रहीं. सुपरओवर में श्रीलंका के लिए गेंदबाजी करने उतरे महीश तीक्ष्णा ने सिर्फ आठ रन देकर न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका ने लक्ष्य को तीन गेंद में हासिल कर लिया. महीश तीक्ष्णा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका ने चरिथ असलंका के 41 गेंद में 67 रन, कुसल परेरा के 45 गेंद में नाबाद 53 रन, कुसल मेंडिस के नौ गेंद में 25 रन और वानिंदु हसरंगा के 11 गेंद में नाबाद 21 रन की मदद से 196 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम डेरेल मिशेल के 44 गेंद में 66 रन, मार्क चैपमेन के 23 गेंद में 33 रन, टॉम लैथम के 16 गेंद में 27 रन और रचिन रविंद्र के 13 गेंद में 26 रन की मदद से श्रीलंका के स्कोर की बराबरी कर ली. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, मगर पहली बॉल पर रचिन रविंद्र आउट हो गए. ईश सोढ़ी ने इसके बाद लगातार दो गेंदों पर दो-दो रन लिए. ओवर की चौथी बॉल पर ईश सोढ़ी ने लेग बाई में एक रन लिए. पांचवीं बॉल पर हेनरी शिपले ने एक रन लिया. अब न्यूजीलैंड को आखिरी बॉल पर जीत के लिए सात रन बनाने थे, ईश सोढ़ी ने छक्का लगाकर स्कोर की बराबरी कर ली.

सुपर ओवर का रोमांच

श्रीलंका के लिए गेंदबाजी करने उतरे महीश तीक्ष्णा ने सुपरओवर में कमाल किया. महीश तीक्ष्णा के ओवर की डेरेल मिशेल ने 01 रन बनाए. ओवर की दूसरी बॉल वाइड थी, अगली गेंद पर तीक्ष्णा ने जिमी नीशम को चलता किया. तीसरी बॉल पर मार्क चैपमैन कोई रन नहीं बना सके. चौथी बॉल पर चैपमैन ने दो रन लिए. पांचवीं बॉल पर चैपमेन ने चौका जड़ दिया, हालांकि आखिरी बॉल पर वह बोल्ड हो गए. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 08 रन बना सकी. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. मिलने के ओवर की पहली बॉल पर कुसल मेंडिस ने सिंगल लिया, वहीं दूसरी बॉल पर चरिथ असलंका ने छक्का जड़ दिया. ओवर की तीसरी गेंद जो नो बॉल थी, उस पर चार रन मिले और श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीत सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

जीत के हीरो रहे चरिथ असलंका और महीश तीक्ष्णा

चरिथ असलंका ने श्रीलंका के लिए 41 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिससे श्रीलंका 196 रन के स्कोर तक पहुंच सका, वहीं असलंका ने सुपर ओवर में छक्का जड़कर श्रीलंका की जीत आसान की. वहीं महीश तीक्ष्णा ने सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी की, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी. उन्होंने मैच में चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिए.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement