Advertisement

परेरा का शतक बेकार, न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 21 रन से हरा जीती सीरीज

परेरा का शतक बेकार, न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 21 रन से हरा जीती सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान न्‍यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से आगे हो गई है।

Updated: January 5, 2019 3:22 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
अनुभवी ऑलराउंडर थिसारा परेरा (140 रन, 74 गेंद) के करियर की श्रेष्‍ठ पारी के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड ने  21 रन से हरा दिया।

इसके साथ ही मेजबान न्‍यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।

न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 320 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 46.2 ओवर में 298 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से परेरा के शतक के अलावा ओपनर दनुष्‍का गुणातिलका ने 73 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली।

श्रीलंका ने 128 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे

मैन ऑफ द मैच थिसारा परेरा उस समय बल्‍लेबाजी के लिए मैदान आए जब उनकी टीम 128 रन के कुल स्‍कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। परेरा ने इसके बाद कप्‍तान लसिथ मलिंगा (17) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की।

इसके बाद उन्‍होंने लक्ष्‍ण संदाकन के साथ नौवें विकेट पर 51 रन जोड़े जबकि आखिरी विकेट पर परेरा ने नुवान प्रदीप के साथ 44 रन की साझेदारी की। हालांकि बाद में श्रीलंका का आखिरी विकेट परेरा के रूप में गिरा।

परेरा ने अपनी शानदार पारी में 8 चौके और 13 छक्‍के लगाए। परेरा जब 140 के स्कोर पर थे तो, उस समय श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रन बनाने थे लेकिन मैट हेनरी ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को आखिरकार जीत दिला ही दी।

कीवी टीम के लिए ईश सोढी ने तीन, मैट हेनरी और जेम्स नीशम ने दो-दो जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला।

मुनरो, टेलर और नीशम ने खेली अर्धशतकीय पारी

न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर (90), कोलिन मुनरो (87) और जेम्स नीशम (64) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 319 रन का स्कोर खड़ा किया।  टेलर ने 105 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के, मुनरो ने 77 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के तथा नीशम ने 37 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

इसके अलावा हेनरी निकोलस ने 32, टिम सिफर्ट ने 22 और पिछले मैच के शतकधारी मार्टिन गुप्टिल ने 13 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान मलिंगा को दो और नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला। मेजबान टीम के बाकी चार बल्लेबाज रन आउट हुए।

नीशम ने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी में 37 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्‍के लगाए।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement