Advertisement
दूसरा वनडे: श्रीलंका चाहेगी वापसी, दक्षिण अफ्रीका उतरेगी बढ़त बनाने
दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे दांबुला में 2:30 बजे से खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर शानदार वापसी की है। कल दांबुला में होने वाले दूसरे वनडे मैच में प्रोटियाज टीम 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/new-zealand-announces-schedule-for-2018-19-summer-double-headers-against-india-730831"][/link-to-post]
पहले वनडे मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी। कुसल परेरा और थिसारा परेरा को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने किसी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं गेंदबाजी में भी अकिला धनंजया के अलावा किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। दूसरे वनडे में मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव हैं।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने सभी पक्षों में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि एडन मारक्रम का लगातार खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है। तीसरे नंबर का ये बल्लेबाज ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी बेअसर नजर आ रहा है। मारक्रम को प्लेइंग इलेवन से बाहर तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनके लिए अपनी जगह लंबे समय के लिए पक्की करने का एक ही तरीका है, कि वो बड़ी पारी खेलें।
मेहमान टीम के तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ने ही पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक में कोई परेशानी नहीं है।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), सुरंगा लकमल, थिसारा परेरा, शेहन जयसूर्या/धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेल (विकेटकीपर), कुसल परेरा, अकिला धनंजया, कुसल मेंडिस, लाहिरू कुमारा, लक्ष्मण सांडक।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: जीन-पॉल डुमिनी, हाशिम अमला, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम, कागिसो रबाडा, एंडिल फेहलुकवायो, लुंगी नगिडी, तबरेज शमसी, विलियम मूल्डर।
COMMENTS