Advertisement

पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है श्रीलंका टीम

लाहौर टी20 के सफल आयोजन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ का कहना है कि वह जल्द ही जूनियर टीम को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए भेजेंगे।

पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है श्रीलंका टीम
Updated: October 31, 2017 5:50 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

श्रीलंका क्रिकेट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर लाहौर में खेले गए टी20 मैच की सफलता के बाद उनकी टीम वहां और दौरे करने की योजना बना रही। आठ साल पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहीं थी। हालांकि इस साल आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम ने 3 टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का सफल दौरा किया था। जिसके बाद श्रीलंका टीम ने हाल ही में लाहौर में एक टी0 मैच खेला था।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/jasprit-bumrah-is-now-no-1-bowler-in-icc-t20i-rankings-656312"][/link-to-post]

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सीईओ एशले डिसिल्वा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गये मैच में के सुरक्षा इंतजामों से प्रभावित है। उन्होंने जो कहा था वैसी सुरक्षा देने वे कामयाब रहे और हम उनकी व्यवस्था से संतुष्ट है।’’ डिसिल्वा ने टीम के स्वदेश पहुंचने के बाद कहा कि बोर्ड जल्द ही जूनियर टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा और उसके बाद सीनियर टीम भी पाकिस्तान जाएगी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में आयोजित तीसरा टी20 मैच खेलने वाली श्रीलंका टीम में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं था। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बी लेवल की टीम को पाकिस्तान भेजा था क्योंकि कप्तान उपुल थरंगा समेत प्रमुख खिलाड़ियों ने वहां जाने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे भविष्य यात्रा कार्यक्रम में पाकिस्तान का दौरा शामिल नहीं है, लेकिन हम जल्द से जल्द ऐसा करने की कोशिश करेंगे। हम जल्द ही अपनी ए टीम और अंडर-19 टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने वाले है।’’ मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर इसी गद्दाफी स्टेडियम के पास हमला हुआ है जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और टीम के सात खिलाड़ी घायल हुये थे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement