Advertisement

एक साल के बैन के बाद श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजया को मिली गेंदबाजी की अनुमति

अकिला धनंजया को पहली बार संदिग्ध एक्शन के कारण दिसंबर 2018 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था।

एक साल के बैन के बाद श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजया को मिली गेंदबाजी की अनुमति
Updated: January 9, 2021 7:22 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी किए बयान में कहा कि श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को संदिग्ध एक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गई है।

धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में 14 से 18 अगस्त तक हुए टेस्ट मैच के दौरान की गई थी। जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एक विशेषज्ञ पैनल ने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा मुहैया कराए गए धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की फुटेज को देखा क्योंकि कोविड-19 के कारण लगी विभिन्न पाबंदियों के कारण आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर आकलन संभव नहीं था।’’

इसके अनुसार, ‘‘पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का घुमाव 15 डिग्री के अंदर तक था जो आईसीसी गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत था।’’

धनंजय को पहली बार संदिग्ध एक्शन के कारण दिसंबर 2018 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था। गेंदबाजी एक्शन में सुधार किए जान के बाद उनके एक्शन का आकलन किया गया और फरवरी 2019 में उन्हें गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई। जिसके बाद सितंबर पर उन पर 12 महीने का बैन लगाया गया।

हालांकि उस समय भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निलंबित किए गए, लेकिन धनंजया ने पिछले साल लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने गुगली और लेगब्रेक गेंदबाजी की थी लेकिन अपनी स्टॉक ऑफब्रेक कराने से बचे थे जो उन पर लगे बैन का कारण मानी जा रही है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement